We are fond of Indian sweet food. Understand that if we do not eat anything sweet after eating then our stomach is not satisfied. Festival or wedding Sweets are definitely part of our diet. But most people do not care about the losses due to sweet eating. In fact, we feel the need to eat sweet food. Do you know why it feels insatiable?
हम भारतीय मीठा खाने के शौकीन होते हैं. हम अगर खाने के बाद कुछ मीठा ना खाएं तो हमारे पेट को तृप्ति नहीं मिलती. पर्व-त्योहार हो या फिर शादी-ब्याह. मिठाई हमारे खान-पान का हिस्सा जरूर होती है. लेकिन ज्यादातर लोग मिठाई खाते वक्त इससे होने वाले नुकसान की परवाह नहीं करते हैं. क्या आप जानते हैं कि ये तलब महसूस क्यों होती है?